
एसबीआइ में क्लर्क के 8000 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। कुल 8000 पदों में से 3447 पद केवल अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। इच्छुक व योग्यताधारी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।योग्यता और उम्र सीमामान्यता प्राप्त विवि से स्नातक उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गयी है। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जायेगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट रहेगी।चयन प्रक्रियायोग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित किये गये हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए एक चौथाई अंक काटा जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होनेवाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।मुख्य परीक्षा में सामान्य/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबेलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जायेंगे। अधिकतम अंक 200 हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय दिया जायेगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में चयनीत उम्मीदवारों का लैंग्वेज टेस्ट होगा। फाइनल सेलेक्शन मेरिट में पीटी के नंबर नहीं जुड़ेंगे।आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन वेबसाइट करने के लिए एसबीआइ की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। वहां वेकेंसी के दिये गये लिंक को खोल कर मांगी गयी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद फोटो व सिग्नेचर अपलोड करना होगा। साथ ही सामान्य, ओबीसी पव इडब्ल्यूसी श्रेणी के उम्मीदवार को 750 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को किसी तरह को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों से कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब्मिट किये गये आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। https://ift.tt/38CEmtm
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38CEmtm
No comments:
Post a Comment